Tulsi Pooja 2023 : प्रतिदिन घर पर कैसे करें तुलसी पूजा

इस विधि से करें Tulsi pooja घर में होगा सुख समृद्धि का वास , मां तुलसी हर लेंगी आपके सारे कष्ट | जीवन की आधारभूत प्रत्यक्ष देवी मां तुलसी हैं , मां तुलसी को परम वैष्णव माना गया है हमारे हिंदू धर्म में तुलसी का बड़ा महत्व है |पुराणों में मां तुलसी के महत्व के बारे में जाने को मिलता है , तथा पुराणों में ही मां तुलसी के पूजन के नियमों के बारे में बताया गया है, मान्यता है कि जिस घर में मां तुलसी का निवास होता है वह घर सुख समृद्धि से भरा होता है ||

Tulsi pooja की विधि-

सर्वप्रथम अपने हाथों में पुष्प को लेकर मां तुलसी को प्रणाम करें तथा पुष्प को माँ तुलसी के चरणों में अर्पित कर दे | श्रीमद् देवी भागवत में तुलसी माता के 8 नाम बताए गए हैं जिनको जपने से सदैव मा तुलसी की कृपा बनी रहती है , आपको प्रतिदिन तो उसे पूजन के समय इन 8 नामों का जप करते हुए पूजा करनी चाहिए!

  • मां तुलसी के 8 नाम इस प्रकार हैं!
  • मां बृंदा
  • मां बृंदावनी
  • मां विश्वपूजनीय
  • मां विश्वपावनी
  • मां पुष्पसारा
  • मां नंदिनी
  • मां तुलसी
  • मां कृष्णजीवनी

इन 8 नामों का जप आपको तुलसी पर जल चढ़ाने से पहले करना चाहिए | तथा इन्हीं नामों को जपते हुए पुष्प को तुलसी मां के चरणों में अर्पित करना चाहिए | आप पूर्व की तरफ मुख करके मां तुलसी के चरणों में दीपक जलाएं , तथा दीपक के लिए एक पात्र होना चाहिए | मां तुलसी के लिए दीपक घी का ही जलाएं तथा दीपक काला , गंदा , मैला नहीं होना चाहिए!|||||

तुलसी में जल डालने के नियम-

  • तुलसी मां को जल सदैव परिक्रमा लगाते हुए चढ़ाना चाहिए , तथा आप तुलसी मां की पहले तीन परिक्रमा करिए और मां तुलसी के चरणों में जल डालिए |||
  • चौथी परिक्रमा में मां तुलसी के जड़ भाग से लेकर उनके अग्रभाग यानी ऊपर तक जल चढ़ाएं , ऐसे ही आप अपनी पांच परिक्रमा पूरी कर ले याद रखें की तुलसी मां को जल हमेशा परिक्रमा करते हुए ही चढ़ाएं और परिक्रमा करते हुए मां के 8 नामों का जप करते रहे!
  • कुछ लोगों को गलत जानकारी होती है की मां तुलसी के जड़ में पानी नहीं देना चाहिए , पर यह बिल्कुल गलत जानकारी है सर्वप्रथम मा तलसी के चरणों में ही जल अर्पित करना चाहिए ||
  • अगर आपकी तुलसी सूख गई हो तो मां तुलसी को अपने हाथों से निकालकर फिर मां तुलसी की जड़ की मिट्टी अपने माथे पर लगाएं तथा तुलसी की जड़ को तोड़कर और उसके कास्ट को तोड़ कर अपने पास रख लें , क्योंकि यह पूजा पाठ में बहुत काम आता है , तथा जब तक आप नयी तुलसी घर न ला ले तब तक आप उसी गमले में जल डाल सकते है||
  • मां तुलसी की संपूर्ण पूजा करने के बाद आपको मां तुलसी के जड़ की मिट्टी को लेकर अपने हाथों अपने माथे पर लगाना चाहिए शास्त्रों में कहा गया है जो भक्त तुलसी की जड़ की मिट्टी को अपने माथे पर लगाता है उसके शरीर मैं कभी भी पाप प्रवेश नहीं करता है इसलिए तुलसी के माटी अपने माथे पर जरूर लगाना चाहिए!

नई तुलसी घर लाने व लगाने के नियम-

  • जब भी आप नई तुलसी को घर लाए वह दिन या तो गुरुवार हो या शुक्रवार हो क्योंकि मां तुलसी भगवान विष्णु की प्रिय होती हैं इसलिए जब भी आप नहीं तुलसी घर ला रहे हो तो वह दिन गुरुवार या शुक्रवार होना चाहिए या फिर तुलसी लगाने के लिए सबसे अच्छा महीना कार्तिक होता है यह महीना बहुत ही शुभ माना जाता है!
  • जब भी आप मां तुलसी हो रोपित कर रहे हो तो आपको घंटी का नाद या शंख नाद अवश्य करे जब भी आप मां तुलसी को घर ला रहे हो या उनका पौधा घर पर लगा रहे हो तो ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करते हुए मां तुलसी को घर लाए या उनका पौधा रोपित करें तथा घर में प्रसाद बनाकर मां तुलसी को अर्पित करना चाहिए!
  • ध्यान रहे मां तुलसी को कभी भी मासिक धर्म या अशुद्ध अवस्था में नहीं छूना चाहिए उनके पत्ते कभी भी इन अवस्थाओं में ना तोडे!
  • अगर आप प्रतिदिन मां तुलसी की पूजा करते हैं तो सुबह पूजा करने के साथ-साथ शाम के समय भी मां तुलसी को घी का दीपक अवश्य जलाएं!
  • रविवार बुधवार के दिन और एकादशी पूर्णिमा अपने शरीर पर तेल लगाने के बाद कभी भी तुलसी का स्पर्श ना करें तथा संध्या काल के समय तुलसी के पत्तों को ना तोड़े!

तुलसी का महत्व-

  • तुलसी के पौधे को बहुत ही कल्याणकारी माना गया है तुलसी के पौधे को रोजाना जलन करने से घर में सुख शांति बनी रहती हैं शास्त्रों के अनुसार मां तुलसी को मानव जीवन का उद्धार करने के लिए ही भेजा गया है!
  • जो लोग मांस का सेवन करते हैं उन्हें कभी भी तुलसी का पौधा घर पर नहीं लगाना चाहिए यह शास्त्रों में वर्जित माना गया है!

रंग के आधार पर तुलसी के प्रकार-

  • रामा तुलसी
  • श्यामा तुलसी

रामा तुलसी और श्यामा तुलसी में से कोई एक तुलसी ही घर पर लगाना चाहिए दोनों तुलसियों एक साथ घर में नहीं लगाना चाहिए

  • रामा तुलसी का महत्व-

हरे पत्ते वाली तुलसी को रामा तुलसी कहा जाता है इसे श्री तुलसी भाग्य तुलसी या उज्जवल तुलसी भी कहा जाता है इस तुलसी की खासियत यह है कि इसकी पत्तियां अन्य तुलसी की अपेक्षा मीठी होती हैं इस तुलसी का उपयोग पूजा पाठ में किया जाता है यह तुलसी भगवान विष्णु को चढ़ाई जाती है तथा इस तुलसी का उपयोग चरणामृत बनाने में किया जाता है साथ ही इस तुलसी को घर में लगाने से घर में सुख समृद्धि वैभव की प्राप्ति होती है!

  • श्यामा तुलसी का महत्व-

श्यामा तुलसी गहरी रंग की होती है तथा बैगनी रंग की पत्तियों वाली होती है तुलसी का बैंगनी रंग का तना होता है इसे गहरी तुलसी तथा कृष्णा तुलसी के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह तुलसी भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है इस तुलसी को आयुर्वेद के हिसाब से सबसे अच्छा माना गया है सेहत के लिहाज से श्यामा तुलसी ज्यादा गुणकारी होती है!


वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा कहां लगाना चाहिए-

  • तुलसी का पौधा हमेशा पूर्व दिशा या उत्तर पूर्व दिशा के कोने में लगाना चाहिए आंगन की तुलसी बहुत ही शुभ मानी जाती है तुलसी का पौधा हमेशा विषम संख्या में लगाना चाहिए जैसे एक 3 या 5!!
  • तुलसी के गमले के पास कभी भी झाड़ू जूते और कूड़ेदान जैसी चीज नहीं रखनी चाहिए तथा मां तुलसी की जगह हमेशा साफ-सुथरी होनी चाहिए और मां तुलसी के गमले को हमेशा फूलों के गमले या फूलों के पौधों के पास ही रखें!

2 thoughts on “Tulsi Pooja 2023 : प्रतिदिन घर पर कैसे करें तुलसी पूजा”

Leave a Comment