जब आप भगवान शिव पर अनार का रस चढ़ाते है तो आप के पास धन के इतने रास्ते खुलते है कि आप सोच भी नहीं सकते कि धन कहा कहा से आ रहा है
इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम कभी ध्यान ही नहीं दे पाते कि आध्यात्म भक्ति भगवान हमारे लिए कितने जरूरी है । उनके बिना हम कुछ भी नहीं है , और सबसे भोले हमारे भोले नाथ उनको प्रसन्न कर लिया तो समझिए तीनों लोकों में आप ने सब को प्रसन्न कर लिया उनको प्रसन्न करने का एक सब से सरल और सब से अच्छा उपाय बताने जा रहा हु जिससे आप के घर के सभी कष्ट और पैसे से जुड़ी हर समस्या मानो चुटकी में खत्म हो जाएगी आप के पास पैसा चारों दिशाओं से आयेगा । बल्कि कहा जाए तो दशो दिशाओं से बरसेगा
अगर आप हर शुक्रवार के दिन भगवान शिव के मंदिर जा कर शिवलिंग पर अनार का रस अर्पित करना शुरू कर दे दो यकीन मानिए आप के पास पैसे की कभी कमी नहीं होगी । आप जो बोलोगे जो आप भगवान शिव से मांगोगे आप को घंटों के अंदर मिलेगा ।
ध्यान देने योग्य बाते —
यह उपाय आप को हर शुक्रवार को करना है।अनार का रस बाहर से कभी मत लाइए अनार घर लिए और घर पर ही अनार का रस निकालिए बाहर का रस अशुद्ध होता है
यह उपाय अगर आप ने कर लिया तो 43 दिन में आप की जिंदगी बदल जाएगी ।।।