क्या आप जानते है भगवन शिव के बारे में ये 8 बाते
शिवलिंग की पूजा हमेशा उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके करना चाहिए
शिवलिंग पर भूलकर भी कभी आप कुमकुम या हल्दी अर्पित ना करें क्योंकि हमारे शिव का सिंगार तो केवल भस्म से होता है
शिवलिंग पर चढ़ा हुआ प्रसाद चाहे वह नारियल हो , रोट हो पंजीरी हो या आपने जो कुछ भी शिवलिंग पर अर्पित किया है , उसे कभी भी आपको ग्रहण नहीं करना चाहिए
शिव जी पर कभी भी तुलसी पत्र नही चढ़ाना चाहिए
शिवलिंग का अभिषेक कभी भी शंख से नहीं करना चाहिए
शिव जी को कभी भी बिना आमंत्रण के घर में नहीं लाना चाहिए
शिवलिंग पर जल या दूध हमेशा एक धारा में ही डालना चाहिए